About Pashulok

भारत मे कृषि में बढ़ती लागत से ओर आय के घटने से किसानों ने कृषि छोड़ना प्रारम्भ कर दिया और भारतीय कृषि जुआ बन के रह गयी । इस के कारण किसानों ने आय के अन्य स्त्रोत ढूंढने शुरू किए ओर किसानों ने पशु पालन का रास्ता अपनाया लेकिन किसानों को पशुपालन क्षेत्र में भी बहुत सारी समस्याओं का सामना हुआ उन मे से परमुख समस्या थी की उन्नत पशुओ को एक उचित कीमत पर खरीदने व बेचने की क्योंकि यह क्षेत्र असंगठित था और पशुओ का व्यापार भी कमजोर हो रखा था ओर ना ही पशुओ को खरीदने व बेचने के लिए अच्छी सुविधा उपलब्ध हो रही थी इस लिए   पशुलोक वेबसाइट ओर एप्लिकेशन का निर्माण किसानो व पशुपालकों के हित के लिये किया गया है जिसका उद्देश्य यह हे कि देश के किसानों ,पशुपालकों ओर पशुव्यापरियो को पशुओ की खरीदने व बेचने के लिये एक संघठित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है जो कि संघठित ऑनलाइन पशु बाजार या संघठित ऑनलाइन पशु मंडी हो जिससे कि पशुपालको व किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सके और इस क्षेत्र में आ रही पशुओ के खरीदने व बेचने में मुख्य बाधाऐ दूर हो सके 

इस क्षेत्र की महत्वपूर्ण समस्याऐ -

1)- किसानो व पशुपालको को पशु खरीदने में बहुत परेशानी होती है कई बार नजदीक में भी उन्नत नस्लों के पशु होते है किंतु सूचना के अभाव में पता नही होता है और उन को उन्नत पशु नही मिल पाते है और वह पशु खरीदने के लिए दूर दूर तक गाँव गाँव व शहर शहर भटकते रहते है या पशु मेलो का इंतज़ार करते है या पशु बाड़ो में जाना पड़ता है जहाँ पर लागत भी अधिक आती है और पशु खरीदने का खर्च भी बढ़ जाता है और वहाँ पर कीमतों में भी बहुत असमानता होती है ।

2) - इसी प्रकार पशुओ को बेचने के लिए भी बहुत समस्याऐ आती है या तो गांवो में पशु व्यापारी आते नही है या आते है तो कम या लोकल पशु व्यापारी आते है जिससे पशुपालको को अपने पशु की सही कीमत नही मिल पाती है और मजबूरी में पशुओ को कम किमत में बेचना पड़ता है या कभी पशु बिक ही नही पाते है फिर पशुपालक उन पशुओ को लेकर के पशुमेलो या पशुबाड़े में ले जाते है जहाँ भी कीमत नही मिलती है या कई बार तो वहां भी पशु नही बिक पाते है और ऊपर से पशु को लाने की मजदूरी ओर किराया व अन्य खर्च करने होते है l

3) इसी प्रकार पशु व्यापारियों को भी पशुओ को खरीदने व बेचने के लिये भी कई परेशानियां होती है क्योंकि उन के पास पशुओ को बेचने व खरीदने वालों के बारे में पर्याप्त सही सूचनाएं व जानकारी नही होती है ,इसलिए उन को पशुओ को बेचने ओर खरीदने वालों के बारे में पता नही चल पाता है , जिससे वह उन पशुपालको से संपर्क नही कर पाते है l

इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक किसान पुत्र युवा के दिमाग मे एक दिन इस को सुलझाने का आइडिया आया जो कि युवा निस्वार्थ भाव से किसानों के विकास के लिये पूर्व में भी काम कर रहा था इस के उस ने पशुलोक वेबसाइट ओर एप्लिकेशन का निर्माण किया ताकि पशुपालको ओर किसानों की मदद हो सके और इन का शोषण बंध हो सके और इन की सुनिश्चित आय हो सके । इस प्रकार से पशुलोक का निर्माण हुआ जिसमें पशुओ की संपूर्ण जानकारी व किसान और पशुपालक अपनी जानकारी डाल सकता जिससे कोई भी व्यक्ति ,व्यापारी, किसान, पशुपालक पशुओ को उचित कीमत पर खरीद या बेच सकते है वो भी बिना किसी लागत के या खर्चे के जी हाँ बिलकुल फ्री में यह सब सुविधा मिलती है । तो आज ही इस सुविधा का लाभ लीजिए और इस के बारे में ज्यादा से ज्यादा किसानों व पशुपालको को जागरुक करे ।

बिना किसी खर्च के पशुओं की खरीद व बिक्री कीजिए। ना कोई लागत , ना कोई समस्या।। किसान हित,किसान खुशहाली।।

एक मदद किसानों की , एक मदद पशुपालको की ।

खुशाल खेती, खुशाल देश ।।

धन्यवाद 

जय जवान ,जय किसान।

एक मदद किसान के लिए ।।